जम्मू– कटरा में स्थित वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार की सुबह मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए नारायणा अस्पताल ले जाया गया हैं। ये सभी श्रद्धालु नव वर्ष के मौके पर वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन ने लिए आए थे।
जिसके बाद फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष रियासी ने जानकारी देते हुए बताया कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ के बाद से मंदिर में राहत और बचाव अभियान जारी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल दत्त ने बताया की भगदड़ में 12 श्रद्धालुओ की मौत हो गई है। जिनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, और एक जम्मू कश्मीर के श्रद्धालु की मौत हुई है। लेकिन अभी ठीक संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अभी और डिटेल की प्रतीक्षा हैं।
