मुंबई– देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो ने सभी की चिंता बढ़ा दी हैं देश में एक ओर जहां इसके केसों में भारी उछाल आ रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर यह कोरोना बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी लगातार अपना कहर ढा रहा हैं, आए दिन कोई न कोई सेलेब्स इसकी चपेट में आ रहा हैं, वहीं अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी इस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया हैं। जिसके बाद 92 वर्षीय स्वर कोकिला का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल आईसीयू में ईलाज चल रहा है। उन्हें कोविड के हल्के लक्षण है।
गायिका लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने एएनआई को बताया, “वह ठीक है, उसकी उम्र को देखते हुए केवल एहतियाती कारणों से आईसीयू में रखा गया है। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें।”
बता दें की 28 सितंबर, 1929 को जन्मी लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, लीजन ऑफ ऑनर के अधिकारी से सम्मानित किया गया था। 1974 में, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक दर्ज की गई कलाकार के रूप में स्थान दिया हैं।