उत्तर प्रदेश– वाराणसी दौरे पर पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखी, इसके साथ ही जनता को 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का तोहफा दिया, इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की हमारे यहां गौ माता की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। उन्होंने कहा कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, लेकिन हमारे लिए गाय माता है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।
कहा की वर्तमान में भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है। ये राशि भारत में उत्पादित होने वाली गेहूं और चावल के उत्पादन की कुल कीमत से भी कहीं ज्यादा है, वहीं 6-7 वर्षों में भारत में दूध का उत्पादन भी लगभग 45 फीसदी बढ़ा हैं।
कहा कि बीते लंबे समय तक इस सेक्टर को जो समर्थन मिलना चाहिए था, वो पहले की सरकारों में नहीं मिल पाया लेकिन भाजपा सरकार देशभर में इस स्थिति को बदल रही है, जिस कारण आज 6-7 वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45 फीसदी बढ़ा है और वर्तमान में भारत दुनिया का लगभग 22 फीसदी दूध उत्पादन करता है।
बताया की गांवों व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उन्हें अवैध कब्जे से चिंता मुक्त करने में स्वामित्व योजना ने एक बड़ी भूमिका अदा की है। बताया की यूपी के 75 जिलों में 23 लाख से अधिक घरौनी तैयार हो चुकी हैं। इसमें से करीब 21 लाख परिवारों को आज दस्तावेज भी दे दिए गए हैं। कहा की आगे भविष्य में भी उनका प्रयास रहेगा की वह किसानों और ग्रामीणों के हित के लिए काम करें।
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Raise blog range