21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत में वापस लौटने के बाद अब देशवासियों को तेलंगाना की मानसा वाराणसी से मिस वर्ल्ड -2021 के ताज की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। आज प्यूर्टो रिको के सैन जुआन में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के फिनाले में सभी देशवासी मानसा की जीत की दुआएं मांग रहे हैं।
अगर आज इस प्रतियोगिता में मानसा की सफलता मिलती हैं तो मानसा की इस सफलता के साथ ही 21 साल बाद एक बार फिर इतिहास खुद को दोहरा देगा।
क्योंकि जब वर्ष 2000 में मॉडल लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। बता दें की तेलंगाना निवासी मानसा वाराणसी पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फार्मेशन एनालिस्ट हैं और वह हैदराबाद पुलिस के साथ बाल अपराध को रोकने के उद्देश्य से ‘ वी कैन ‘ अभियान भी चला चुकी हैं।