नई दिल्ली– संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ने एनडीए एनए परीक्षा-I 2022 की भर्ती का बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
इस साल यूपीएससी ने आईएमए, आईएनए, आईएएफ और एनए (नेवल एकेडमी) में कुल 400 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जिसमें पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। देश सेवा के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज से शुरू हो गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2022 है।
वहीं एनडीए एनए परीक्षा-I 2022 का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को होगा।
•वैकेंसी
आईएमए – 208 (महिलाओं के लिए 10 पद समेत)
आईएनए- 42 (महिलाओं के लिए 3 पद समेत)
आईएएफ- 120 (महिलाओं के लिए 6 पद समेत)
एनए – 30 (सिर्फ पुरुषों के लिए)
शैक्षणिक योग्यता
थल सेना
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।
नौसेना व वायु सेना
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
आयु
ऐसे अविवाहित पुरुष और महिलाएं जिनका जन्म 2 जुलाई 2003 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद न हुआ हो वह आवेदन कर सकता हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा