मुन्ना अंसारी
हरियाणा :- मोदी सरकार की भारतीय सेना में चार साल के लिये भर्ती की नई अग्निपथ स्कीम का विरोध यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड से लेकर दर्जनभर राज्यों में शुरू हो गया है। विरोध में उतरे युवा अग्निपथ योजना के अपने भविष्य से खिलवाड़ बताकर सड़कें, रेलें रोक रहे हैं। अब अग्निपथ योजना के विरोध में दो साल से सेना में भर्ती होने के लिये पेइंग गेस्ट यानी PG में रहकर तैयारी कर रहे युवक के सुसाइड की दुखद खबर आई है ।
हरियाणा के जींद जिले के लिजवाना कलां गांव का सचिन नामक युवक रोहतक में PG में रहकर दो साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था, 22 वर्षीय युवक के पिता सत्यपाल ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत की ज़िम्मेदार सरकार है सेना से रिटायर्ड सत्यपाल ने कहा कि मेरा बेटा सचिन घर में सबसे छोटा था और उसका सपना था कि सेना में भर्ती होकर मेरी तरह ही देश सेवा करे ।
सचिन के सुसाइड की खबर के बाद लिजवाना गांव में मातम पसर गया है और ग्रामीणों ने शनिवार को जींद-रोहतक मार्ग जाम करने की चेतावनी दी है। पिता सत्यपाल ने बताया कि सचिन 2 साल पहले गोवा में हुई आर्मी की ‘रिलेशन भर्ती’ में फ़िज़िकल और मेडिकल टेस्ट पूरा कर चुका था। अब उसे सिर्फ लिखित पेपर होने का इंतजार था। लेकिन कोरोना और अन्य वजहों से 2 साल से लिखित परीक्षा की तारीख आगे खिसकती रही और सचिन सेना में भर्ती होने के जूनून में दूसरी नौकरियों की तैयारी से भी दूर रहा।
सचिन की बहन ने कहा कि पहले कोरोना और अब सेना में भर्ती की रही सही उम्मीद सरकार द्वारा लाई गई ‘अग्निपथ स्कीम’ से खत्म हो गई ।