गरमपानी: खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे में भुजान के समीप डंपर और बाइक में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को तिपौला गांव निवासी 28 वर्षीय आशुतोष उप्रेती पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र उप्रेती घर के किसी कार्य से खैरना बाजार पहुंचा। कार्य खत्म करने के बाद वह अपनी बाइक संख्या यूके 01बी5625 से वापस गांव की ओर जा रहा था।
जैसे ही वह खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे डंपर यूके 04 सीए 9852 से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय निवासियों ने गंभीर रूप से घायल युवक को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खैरना चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।