मुन्ना अंसारी
नैनीताल :- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों का घर वापसी का सिलसिला जारी है ।
आज सुबह यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के सात और छात्र- छात्राये वापस रोमानिया के रास्ते भारत पहुँचे है जिनमे नैनीताल के पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल की पुत्री उर्वशी जन्तवाल, तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्ला मलिक, मोहम्मद मुकर्रम शामिल हैं ।
बताते चले कि कल रविवार शाम को भी उत्तराखण्ड के सात छात्र – छात्राये मुंबई पहुंचे थे जिसके बाद प्रशासन द्वारा दिल्ली लाकर उन्हें उनके मूल स्थानों को भेजा गया था । यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के छात्रों का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, रंजन मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी, दीपक चमोली, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी की टीम ने सभी छात्रों का स्वागत किया ।
आपको बता दें कि अभी तक यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के 22 छात्र छात्राओं को सकुशल वापस लाया जा चुका है ।