

मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पेपर मिल द्वारा लालकुआँ के राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में विशाल नि: शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ सेंचुरी पेपर मिल के एच आर हैड डॉ अरूण प्रकाश पाण्डेय, जीएम नरेश चंद्रा और एचआर विभाग के जीएम संजय बाजपेयी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया शिविर में हल्द्वानी, रूद्रपुर सहित आसपास क्षेत्रो के दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित स्पेशलिस्ट सरकारी एवं अर्धसरकारी डॉक्टरों के पैनल ने सेवायें प्रदान करते हुए मरीजों का उपचार करने के साथ ही विभिन्न जांचे कर दवाईयां वितरित की गई ।

आज लालकुआँ में आयोजित मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के 762 से अधिक गरीब जरूरतमंद लोगों ने शिविर का लाभ लेते हुए परामर्श लिया जिसमे उदर रोग विशेषज्ञ डॉ अमरपाल, डॉ सचिन चक्रवर्ती, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश नागेंद्र, सर्जन डॉक्टर दीपक अग्रवाल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश चंद्र टम्टा, डॉक्टर पी गिरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियल तिवारी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बसवराज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद मिश्रा, डॉक्टर अविनाश पाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयूरा डीगे, अमिताभ चड्डा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ टेकचन्द्र, डॉ मानसी, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एस के जैन, जनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमार (नेफ्रोलॉजिस्ट), छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत रावत, डॉ मनदीप सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर वर्मा, डॉ. शिव मोहन सहित कई विशेषज्ञों ने परामर्श दिया ।

शिविर की जानकारी देते हुए सेंचुरी पेपर मिल के एचआर विभाग के जीएम संजय कुमार वाजपेयी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लालकुआँ, बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़ सहित कई क्षेत्रो में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास किया जाता है ।
इस दौरान सेंचुरी पेपर मिल के एचआर हैड डॉ अरूण प्रकाश पाण्डेय, एचआर जीएम संजय बाजपेयी, जीएम नरेश चंद्रा, जीएम चिकित्सा डॉ सुनील मधवार, महिला चिकित्सक सीमा मधवार, चिकिसक डॉ बलजीत दुग्गल, सुरक्षा अधिकारी प्रताप सिंह धोनी, हेमेन्द्र राठौर, सुभाष शर्मा, आदेश मिश्रा, हेम चन्द्र सनवाल, मुकेश पाठक, एम के सराफ, अमृत सैनी, सुनील राठी, भरत पाण्डेय सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
