मुन्ना अंसारी
नैनीताल :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी संग उत्तराखंड की बेेटी नौ साल की दीपा गिरी योग करती नज़र आएगी । बताया जा रहा है कि दीपा नैनीताल की रहने वाली है। उनके पिता एक माली का कार्य करते है । दीपा के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है परिवार को अपनी बच्ची पर गर्व है ।
बता दें कि दीपा जीजीआईसी नैनीताल में छठीं की छात्रा है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग योगाभ्यास करेगी। दीपा अपनी प्रशिक्षक कंचन रावत के साथ दिल्ली पहुँच चुकी है। दीपा का राज्य की 15 छात्राओं के साथ चयन हुआ है ।