मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- बिन्दुखत्ता के इन्द्रा नगर द्वितीय के एक घर में जहरीला साँप निकलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन फानन में मकान स्वामी महेन्द्र प्रसाद द्वारा तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज टीम को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुँचे वनकर्मी नीरज सिंह रावत और हरीश शर्मा ने मौके पर पहुँच कर साँप का रेस्क्यू किया जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद साँप को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ लिया गया जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली वही वनकर्मियों ने साँप को सुरक्षित स्थान जंगल मे छोड़ दिया है ।
इस दौरान वनकर्मी नीरज रावत ने बताया कि बिन्दुखत्ता के इन्द्रानगर में सांप के घर मे घुसने की सूचना महेन्द्र प्रसाद द्वारा दी गई थी मौके पर सांप को पकड़ने वाले संसाधनों के साथ पहुँचे तो उक्त सांप धामन प्रजाति का है जिसको सुरक्षित पकड़कर घने जंगलों में छोड़ दिया गया है ।