मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आम आदमी पार्टी के लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चन्द्रशेखर पाण्डेय ने आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली से मुलाकात करते हुए बधाई दी है ।
इस दौरान आप के लालकुआँ विधानसभा प्रभारी चन्द्रशेखर पाण्डेय ने बताया कि दीपक बाली के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है उनके नेतृत्व में संगठन को और अधिक ऊर्जा के साथ मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा साथ ही प्रदेश में आने वाले दिनों में आप बेहतर प्रदर्शन करेगी और निकाय चुनावों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी ।वही आप के लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी चन्द्रशेखर पाण्डेय ने कहा दीपक बाली कर्मठ जुझारू होने के साथ साथ एक मिलनसार स्वयभाव के व्यक्ति है उनके मुताबिक आप अब हर जगह मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करेगी, उन्होंने कहा आने वाले दिनों में प्रदेश में आप अच्छा प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड में सरकार बनायेगी । उन्होंने कहा 2022 के चुनाव परिणाम आप को मजबूत करने वाला साबित हुआ पंजाब में आप पार्टी ने सरकार बनाने में कामयाबी पाई है जिससे आप कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है, उन्होंने बताया आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के आने वाले प्रधानमंत्री हैं इसलिए आप पार्टी को लोग अब समझने लगे हैं भाजपा सरकार का विकल्प आम आदमी पार्टी ही बनेगी ।