
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में सभी राजनैतिक पार्टियां इस बार अलग अलग रूप से मना रही है जहाँ काँग्रेस भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है वही बीजेपी हर घर झण्डा अभियान चला रही है ऐसे में तीसरे विकल्प के रूप में उभरने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के आहवान पर हर हाथ तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रेरित कर रही है इसी क्रम में लालकुआँ के शहीद स्मारक पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर हाथों में झण्डे लेकर तिरंगे के सम्मान में देशभक्ति नारे लगाये ।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव चन्द्रशेखर पाण्डेय ने कहा कि आज दिल्ली में सबसे बड़े झण्डे बनाये जाने का रिकॉर्ड बनाया है देश प्रेम की भावना को लेकर राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि है इसी को लेकर पार्टी ने हर हाथ तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया है ।
प्रदेश संगठन सचिव चन्द्रशेखर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष ओमपाल कश्यप, लालकुआँ विधानसभा अध्यक्ष जगदीश रौतेला, सोशल मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कार्की, विधानसभा संगठन मंत्री प्रेम बल्लभ, महेन्द्र कुमार, मंगला राय सहित कई लोग मौजूद रहे ।