
मुन्ना अंसारी
मंगलौर :- मंगलौर क्षेत्र में स्थित ओनिडा फैक्ट्री में मॉक ड्रिल करते समय एक बड़ा हादसा होने टल गया हालांकि सिलेंडर फटने से करीब आधा दर्जन कर्मचारी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कर्मचारियों को आग बुझाने की ट्रेनिंग के दौरान हादसा हुआ था गनीमत रही कि हादसे की जगह उस वक्त बहुत कम संख्या में ही लोग मौजूद थे अचानक फोम वाले सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। मॉक ड्रिल करते हुए तेज धमाका हुआ और चीख पुकार मच गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया । वही हादसे में कम्पनी के अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही हैं अगर सुरक्षा की बात की जाए तो कर्मचारी बिना सुरक्षा किट के ही मॉक ड्रिल कर रहे थे । वही सिलेंडर फटने की सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण भी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली पुलिस ने ब्लास्ट हुए सिलेंडर के सैंपल लिए और घटना की जांच में जुट गई है । पुलिस घायल हुए कर्मचारियों से भी घटना के बारे में पूछताछ कर रही है ।