
मुन्ना अंसारी
पिथौरागढ़ :- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पोस्टल वैलेट मामले पर जाँच कर कार्यवाही की बात सामने आ रही है जिसमे पिथौरागढ़ जिले में पोस्टल बैलेट पेपर में एक ही व्यक्ति द्वारा वोट किया जा रहा है ।
धारचूला पिथौरागढ़ में सोशल मीडिया के माध्यम से एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें 2022 चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर से सेना का जवान अपने साथियों सहित खुद ही लगातार वोट डाल रहा है साथ ही खुद ही अन्य लोगो के हस्ताक्षर भी कर रहा है जो की गम्भीर मामला है जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस 43 डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप सिंह पाल ने आपत्ति जताते हुए लिखित में शिकायती पत्र सौपते हुए कार्यवाही की मांग की है मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने जांच बैठा दी है मामले में उपजिलाधिकारी / उप निर्वाचन अधिकारी डीडीहाट अनुराग आर्य ने कहा है कि इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है ।