
लालकुऑं :-
लालकुऑं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में टेंट कर्मी की हुई जमकर पिटाई,
लात घुसों एवं डंडों से की जमकर पिटाई,
लालकुऑं के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में शादी समारोह में लगे टेंट के पर्दे खोलने गये टेंट कर्मी की जमकर की धुनाई,
घायल कर्मी को हल्द्वानी के अस्पताल में किया भर्ती,
देर रात अम्बेडकर पार्क में लगे शादी समारोह के टेंट के पर्दे खोलने गए टेंट कर्मी की आयोजनकर्ता के रिस्तेदारों ने कि जमकर धुनाई,
घायल कर्मी को अस्पताल में किया भर्ती,
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,
टेंट कर्मी की बेरहमी से हुई पिटाई के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी फरार,
