
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- भारत के केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रयासरत है यूक्रेन में हवाई अड्डे पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं इसके बाद पड़ोसी राज्यों से छात्र छात्राओं को लाने का कार्य रात दिन तेज गति के साथ किया जा रहा है कई लोग सकुशल घर वापस भी आ गये है । हंगरी, रोमानिया, बुखारिस्ट एयरपोर्ट से इकट्ठा होकर भारतीय नागरिक आ रहे हैं जो भी सरकार को सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं उसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय को भेजा जा रहा है उनका पासपोर्ट, उनके फोन नंबर, उनका एड्रेस प्राप्त होने के बाद हमारे देश के अधिकारीगण उन स्थानों पर जा रहे हैं हमारे देश के राजदूत अधिकारी जो भी वहां मौजूद हैं सब अपने अपने स्तर से लगे हुए है सरकार की पहली प्राथमिकता है कि सभी को सकुशल वापस लाया जा सके ।