
मुन्ना अंसारी
डोईवाला :- जहाँ बॉलीवुड को उत्तराखंड की वादियां खूब पसंद आ रही हैं तो वही क्षेत्रीय फिल्मों के डायरेक्टर भी उत्तराखंड की वादियों का रुख कर फिल्मों के सीन फिल्मा रहे हैं। आज लच्छीवाला रेंज अंतर्गत वन क्षेत्र में साउथ मूवी के सीन दर्शाए गए।
बता दें कि गत माह अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सेहबाज खान जैसे कलाकार भी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे, जिन्होंने उत्तराखंड की जमकर तारीफ करते हुवे आने वाली फिल्मों के कुछ सीन भी यहीं फिल्माए जाने की बात कही थी।
डोईवाला में हुई टोपनो मकसल फिल्म की शूटिंग की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान फिल्म एक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की जितनी तारीफ सुनी थी, यह उससे कहीं ज्यादा सुंदर है। और कहा कि उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। वहीं उन्होंने फिल्म के बारे बताया कि यह एक एक्सन मूवी है, जिसे कई प्रदेशों में शूट किया गया है। जो कि नवंबर तक बड़े पर्दे पर नजर आयेगी। और आज फिल्माए गए सीन में फिल्म की एक्ट्रेस गांव की सबसे सुंदर बहु होती है, जिसे विलेन प्रपोज करता है, और एक्ट्रेस के विरोध करने पर विलेन उसे जान से मार कर लाश को नदी किनारे फेंक देता है।
वहीं फिल्म डायरेक्टर कपिल ने बताया कि उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहद खूबसूरत जगह है, पर यहां आ रहे टूरिस्ट जगह जगह पोलिबेग व प्लास्टिक की बॉटल फेंक देते हैं। इससे उत्तराखंड की खूबसूरती को धब्बा लग रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, ताकि इस प्रदेश की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके।
इस दौरान साऊथ के अभिनेता अनिल कुमार, फिल्म डायरेक्टर कपिल सहित कई कलाकार मौजूद रहे ।