
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पेपर मिल में विगत 8 वर्षो से अधिक समय से कार्य कर रहे श्रमिको ने सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया है ।
आज सेंचुरी पेपर मिल के श्रमिकों ने शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
इस दौरान श्रमिको के समर्थन में पहुंचे ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने कहा कि सेंचुरी प्रबंधन क्षेत्र के युवाओं को वर्षो काम कराने के बाद अचानक फैक्ट्री से बाहर कर देता है जिससे शिक्षित श्रमिक आज आन्दोलन करने को विवश हैं उन्होंने कहा कि यदि सेंचुरी प्रबंधन हमारी मांगो पर अमल नही करता है तो आज सांकेतिक धरने के बाद क्रमिक अनशन करेंगे उसके बाद आमरण अनशन करेंगे यदि उसके बाद भी सेंचुरी प्रबंधन मनमानी करती है तो आत्मदाह जैसा घातक कदम उठाने के लिये तैयार हैं ।
वही ट्रेड यूनियन के नेता एन के कपिल ने कहा कि कई साल तक संघर्ष करने के बाद सेंचुरी पेपर मिल को इस उद्देश्य से लगाया गया था कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन आज यहाँ का युवा बेरोजगार है और बाहरी प्रदेशो के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है ।
इस दौरान ट्रेड यूनियन के नेता एन के कपिल, खड़कपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शंकर जोशी, भाष्कर सुयाल, राजीव दुम्का, राजेन्द्र अधिकारी, कंचन सिंह, मुकेश कबड़वाल, गौरव सुयाल, वीरेंद्र सिंह, राजेश गुड़वंत, लक्ष्मण गिरी सहित कई श्रमिक मौजूद रहे ।