मुन्ना अंसारी
देहरादून :- भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून द्वारा नैनीताल जिले की नदियों ,कोसी, दाबका एवं नंधौर में निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त उपखनिज निकासी की अनुमति प्रदान की गई है। सरकार के इस आदेश से खनन कारोबारियों को राहत मिलने के साथ ही सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
नैनीताल जिले की कोसी, दाबका एवं नंधौर नदी में रेता बजरी उप खनिज के निकासी को लेकर भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून द्वारा खनन सत्र 2023 24 मई अतिरिक्त उपलब्ध मात्रा में खनिज निकासी की अनुमति दी गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल गौला नदी को अतिरिक्त खनन निकासी की कोई अनुमति नही मिली है ।