मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नेशनल पुलिस मिशन द्वारा महिला एवं बाल अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए निर्भया कम्युनिटी पुलिसिंग इनीशिएटिव फॉर वूमेन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लालकुआँ और आसपास क्षेत्रों की आशा वर्करो और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को जागरूक किया गया।इस दौरान लालकुआँ कोतवाली में नियुक्त महिला डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक रजनी आर्या और महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा द्वारा लालकुआँ कोतवाली परिसर में मीटिंग आयोजित करते हुए लालकुआँ नगर बिन्दुखत्ता क्षेत्र हल्दूचौड़ क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए महिला अपराधों एवं बाल अपराधों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया गया ।
इस दौरान महिला डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक रजनी आर्या, महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरनजीत कौर, आशा वर्कर शिव कुमारी कश्यप, दीपा नैनवाल, शान्ति जीना, उमा नैनवाल, सोनी देवी, विमला चौधरी, मंजू तिवारी, निर्मला तिवारी, उमा तिवारी, दीपा मिश्रा, गीता चौधरी सहित कई आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही ।