
मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- उत्तराखंड स्टूडेंट फैडरेशन (यूएसएफ) के कुमाऊं मंडल संयोजक देवेश सेन ने फैडरेशन का विस्तार करते हुए आशुतोष पाठक को सर्व सम्मति से कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है ।
इस दौरान कुमाऊँ मण्डल संयोजक देवेश सेन ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आशुतोष पाठक फैडरेशन की रीति नीति को आगे बढाते हुए फैडरेशन के हित मे कार्य करेंगे साथ ही युवाओं को यूएसएफ के द्वारा किये जा रहे कार्यो को छात्र छात्राओं सहित समाज के हर वर्ग तक पहुंचाए जाने की बात कही ।
इस दौरान यूकेडी के केंदीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि आशुतोष पाठक को नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन काफी मजबूत होगा ।
आशुतोष पाठक के मनोनयन से जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष तेज़ सिंह कार्की, दिगंबर विवेकानंद सरस्वती, रविंद्र सिंह रावत, उदय सिंह गौड़, हरीश राठौर, सागर कुर्सियां रंजीत औलक, हर्ष तिवारी, नरेंद्र सिंह थायत आदि ने बधाई दी है ।