
मुन्ना अंसारी
नैनीताल :- जिला मुख्यालय नैनीताल में स्थित राजकीय बी.डी.पांडे जिला चिकित्सालय को एक वर्ष के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है। जानकारी जिला अस्पताल बीडी पांडे नैनीताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल.एम. रावत ने दी।
जिला अस्पताल ने एलआर के तहत पांच में से चार मापदंड पूरे किए हैं जबकि एमओटी में भी पांच में से चार मापदंड पूरे किए गए हैं। इसी तरह से जिला अस्पताल के चार विभागों क्रमश:ब्लड बैंक, आईपीडी, प्रयोगशाला व सामान्य प्रशासन के लिए एनक्यूएएस तथा लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सशर्त गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए बीते 15 तथा 16 फरवरी को नैनीताल के जिला अस्पताल का बारिकी से निरीक्षण किया था।
बता दें कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही जिला अस्पताल को प्रमाण पत्र दिये जाने अथवा नहीं देने का फैसला लिया जाना था। मानक प्रमाण पत्र की श्रेणी में आने वाले अस्पतालों को प्रति वर्ष दस हजार रुपये प्रति बैड के आधार पर आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। जिससे अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जा सके। नैनीताल के जिला अस्पताल में पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम में मौजूद विषय विशेषज्ञों ने चिकित्सकों तथा नर्सो का साक्षात्कार करने के साथ ही जिला अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं, उपचार के लिए प्रयोग की जा रही प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी हासिल ली । खास बात यह रही कि इस दौरान मरीजों से भी फिडवेक लिया गया साथ ही टीम ने अस्पताल में साफ-सफाई, उपकरण व दस्तावेजों का जायजा लिया। टीम प्रभारी डॉ. निर्मालिया रॉय ने नेतृत्व में पहुंची टीम में कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल थे ।