
मुन्ना अंसारी
काशीपुर :- विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के अस्तित्व पर संकट मंडराता जा रहा है चुनाव के बाद आप के मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल के बाद कई नेताओं ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी थी जिसके बाद से ही आप मे बादल मंडराते जा रहे थे जिसके बाद पार्टी ने फेरबदल करते हुए उत्तराखंड में आप को मजबूत करने की जिसे जिम्मेदारी सौपी थी आज उसी ने आप को धराशायी करते हुए आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को अपना इस्तीफा सौप दिया है जिससे उत्तराखंड में आप का वजूद खत्म होता दिखाई दे रहा है।
जी हां, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल के पार्टी छोड़ने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये दीपक बाली ने भी पार्टी के सभी पदो एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है ।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में दीपक बाली ने कहा है कि वे पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में अपने को असहज महसूस कर रहे हैं इसलिए वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं ।
वही दीपक बाली ने कहा है कि वे 15 जून को देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी सवालों का जबाव देंगे ।
आपको बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी का तेजी से उद्भव हुआ और पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और दीपक बाली पार्टी के फायर ब्रांड नेता के तौर पर उभरे थे । लेकिन केजरीवाल की नीतियों के कारण प्रदेश में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे धीर-धीरे पार्टी उत्तराखंड में गर्त में जाती दिखाई दे रही है ।