मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के पूर्व प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव चन्द्रशेखर पाण्डेय ने दर्जनों पदाधिकारियों के साथ आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जिसमे उन्होंने पार्टी पर इतने लम्बे समय से प्रदेश में कोई भी संगठन ढांचा न खड़ा कर राष्ट्रीय नेतृत्व पर प्रदेश के अन्य पदाधिकारियो की उपेक्षा का आरोप लगाया है । इस दौरान चन्द्रशेखर पाण्डेय ने कहा कि 4 महीने हो गये है लेकिन अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नही हुआ है साथ ही प्रदेश का किसी को भी मुखिया बनाया है जिससे नैनीताल जनपद के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता हतोत्साहित है और अपनी उपेक्षा से तंग आकर आज सामूहिक रूप से पार्टी के सभी पदों एवं सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं ।
इस्तीफा देने वालो में आज लालकुआँ विधानसभा अध्यक्ष जगदीश सिंह रौतेला, विधानसभा संगठन मंत्री प्रेम बल्लभ, जिला सचिव मान सिंह धामी, सेक्टर उपाध्यक्ष नारायण सिंह कोरंगा, मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह कार्की, सेक्टर उपाध्यक्ष भूपेश नैनवाल, सेक्टर उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र पाण्डेय, बूथ प्रभारी जगदीश चन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सेक्टर उपाध्यक्ष
प्रशांत टम्टा, सेक्टर उपाध्यक्ष बालवीर प्रसाद, सेक्टर महामंत्री धीरज सिंह अधिकारी, सेक्टर उपाध्यक्ष आनंदपाल जोशी, सेक्टर उपाध्यक्ष विनोद कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता उमाशंकर पांडे, सेक्टर उपाध्यक्ष गोपाल सिंह डसीला सहित लालकुआं विधानसभा के सैकड़ो सदस्यों ने इस्तीफा दिया है।