
मुन्ना अंसारी
गाजीपुर :- गैंगस्टर केस के मामले में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी को कोर्ट ने सजा सुनाई है। एमपी-एमएलए अदालत ने गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा और 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को भी 4 साल की सजा सुनाई गयी है। साथ ही अफजाल पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। बसपा सांसद अफजाल अंसारी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में शनिवार को फैसला आया। गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में दोषी करार देते हुए 10 साल कैद और 5 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश कुमार की कोर्ट में इस मामले में बहस 1 अप्रैल को ही पूरी हो चुकी थी जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था ।