मुन्ना अंसारी
केदारनाथ :- एक बार फिर से केदारनाथ में बर्फीले तूफान से सहमे श्रद्धालु, केदारनाथ की पहाड़ियों पर श्रद्धालुओं को बर्फीला तूफान देखने को मिला बर्फीला तूफान देख श्रद्धालु केदारनाथ में भयभीत हो गए चंद दिनों के अंदर ही यह केदारनाथ की पहाड़ियों पर दूसरा बर्फीला तूफान है जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी नुकसान की कोई खबर नही है फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करने जा रही है ।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फ का पहाड़ खिसकने की घटना सामने आई है । आज यानी शनिवार सुबह 6:00 बजे हिमालय क्षेत्र में केदारनाथ मंदिर के पास हिमस्खलन होने की यह घटना हुई। ग्लेशियर से बर्फ का पहाड़ भरभरा कर गिर गया। राहत की बात ये है कि इस एवलांच यानी हिमस्खलन में केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नही हुआ है ।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसकी जानकारी दी। मंदिर के पास बर्फ का पहाड़ खिसकने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बर्फ का पहाड़ देखते ही देखते पूरी तरह ढह गया। हिमस्खलन की इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है ।