
देहरादून :-
केंद्र के सहयोग से होगा एयर एंबुलेंस का संचालन
प्रदेश में इस वर्ष चार धाम यात्रा व पर्यटन सीजन के दौरान एयर एंबुलेंस सेवा भी संचालित होगी।
यह एयर एंबुलेंस एम्स ऋषिकेश में रहेगी तैनात।
जरूरत के हिसाब से एयर एंबुलेंस को संबंधित स्थानों पर भेजा जाएगा।
इसके लिए जल्द ही धामी सरकार और केंद्र सरकार के बीच होगा करार ।
एंबुलेंस संचालन का 50% व्यय केंद्र सरकार और 50% प्रदेश सरकार करेगी।
प्रदेश में हर वर्ष चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
पिछले साल चार धाम यात्रा में 4600000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।
यात्रा के दौरान प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था विशेषकर केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्गों पर किसी भी तीर्थ यात्री की तबीयत बिगड़ने की स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती रहती है।
जिसको लेकर अब प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से सहयोग से एयर एंबुलेंस संचालित करेगी।