
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है महंगाई का झटका
ऊर्जा निगम एक बार फिर से बिजली के रेट बढ़ाने की करने जा रहा है पैरवी
ऊर्जा निगम विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में
देश में बिजली संकट और बाजार से सस्ती बिजली उपलब्ध ना होने को दर बढ़ाने का बना रहा आधार
₹12 प्रति यूनिट बिजली खरीद कर जनता को ₹4 में देने से निगम को प्रतिमाह 400 करोड रुपए का पड़ रहा है अतिरिक्त भार