
मुन्ना अंसारी
उत्तरकाशी :- देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश में लगातार भूकंप के झटके डरा रहे हैं। खासकर उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में बार-बार भूकंप के झटके आ रहे हैं। उत्तरकाशी जिले में पिछले एक साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। कल देर शाम उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे 7 बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया था झटकों की तीव्रता 2.6 मापी गई थी ।
लेकिन आज गुरुवार सुबह 5:40 बजे एक बार फिर से उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके से लोग दहशत में आ गये । भूकंप की तीव्रता 3.0 रिएक्टर स्केल पर मापी गई है भूकंप का केंद्र मांडो नजदीक उत्तरकाशी के जंगलों में जमीन से 5 किलोमीटर भीतर बताया जा रहा है जिसकी जानकारी आपदा प्रबंधन द्वारा दी गई है । सुबह सुबह अचानक आये भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल गये वही जबरदस्त भूकंप के झटको से लोगो मे भय का माहौल बन गया है।

फिलहाल उत्तरकाशी में कही से कोई नुकसान की खबर सामने नही आई है। वही जिलाधिकारी ने जिले की सभी तहसीलों से नुकसान आदि के सन्दर्भ में सूचना एकत्र करने एवं आपदा प्रबंधन को भी निर्देश दिये हैं ।