मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- बहुत जल्द सरकार एक बड़ा विकास कार्य करने जा रही है जिसका खाका तैयार हो चुका है ।
सरकार द्वारा लखनऊ से हल्द्वानी के बीच 300 किमी लंबा एक्सप्रेस बनाया जायेगा जो कि गोमती एक्सप्रेसवे नाम से जाना जायेगा गोमती एक्सप्रेसवे राजमार्ग लखनऊ से गोमती नदी के किनारे बनेगा जो कि दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए उत्तराखण्ड के कुमाऊँ में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर को जोड़ेगा जिसके लिये लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 15 हजार 400 करोड़ रुपये लागत वाले इस एक्सप्रेसवे का खाका तैयार कर इसे सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है ।
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ में गोमती नदी के किनारे से बनेगा इस दायरे में आईआईएम रोड तक गोमती किनारे 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनना है ग्रीन कॉरिडोर खत्म होने के बाद आगे से गोमती एक्सप्रेसवे बनेगा। एक्सप्रेसवे दुधवा नेशनल पार्क से भी जुड़ेगा, जिससे पर्यटकों को दुधवा नेशनल पार्क आने-जाने में आसानी होगी और वे सीधे उत्तराखण्ड के जिला नैनीताल हल्द्वानी शहर तक जा सकेंगे, जहां से पर्यटकों के साथ ही उत्तराखण्ड मूल के लखनऊ में निवास करने वाले हजारो लोगो को इसका लाभ मिलेगा साथ ही नैनीताल सहित पहाड़ो में जाने की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी ।
