
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी पानी के तेज बहाव में बहे बमुश्किल अन्य कर्मचारियों ने बचाया रेंजर बुरी तरह से चोटिल हुए ।
आज गौला रेंज के क्षेत्राधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ इंद्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता के निकट स्थित गौला नदी में पानी के बहाव को पश्चिम से पूरब की ओर करने हेतु निरीक्षण के साथ ही डायवर्जन चैनल का निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी समय लगभग देर शाम को गौला नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ जाने के कारण गौला के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी पानी के तीव्र बहाव के चपेट में आकर बहने लगे जिसके बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया आनन फानन में सहयोगी कर्मी उप राजिक प्रमोद सिंह बिष्ट, वन दरोगा भूपाल सिंह जीना, पान सिंह मेहता एवं नीरज रावत वन बीट अधिकारी द्वारा उनको बहता देख पानी मे कूद गये जिसके बाद रेंजर को बमुश्किल तेज बहाव पानी से बाहर निकाला । वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के पानी के तेज बहाव के चपेट में आकर बहने से पानी में तीन-चार पलटी लगने से हाथ व पैर में काफी चोटें आई हैं तथा उनका चश्मा व टोपी पानी में बह गए एवं मोबाइल फोन में पानी भर गया । पानी के तेज बहाव से वन क्षेत्राधिकारी को बमुश्किल बाहर निकालने के दौरान अचानक हुई घटना में भूपाल सिंह जीना वन दरोगा को भी चोट आई हैं गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई गौला रेंज के जांबाज अधिकारी और कर्मचारी रेंजर के साथ मौजूद थे नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था ।