केदारनाथ –
केदारनाथ मंदिर में दर्शनों की अवधि पांच घंटे बढ़ी,
अब श्रद्धालु रात 10:30 बजे तक कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन
केदारनाथ मंदिर में दर्शनों की अवधि पांच घंटे बढ़ाई गई,
पहली पारी में दो घंटे और दूसरी में तीन घंटे मंदिर में दर्शनों की अवधि बढ़ाई गई,
पूर्व में सुबह छह से दोपहर बाद तीन बजे और शाम पांच से रात 8:30 बजे तक होते थे दर्शन,
केदारनाथ धाम में उमड़ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए दर्शनों की अवधि पहली पारी में दो और दूसरी में तीन घंटे बढ़ा दी गई,
दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक धाम के कपाट बंद रहेंगे,