
लालकुआँ :- भाजपा नेता भूपेन्द्र पाठक ने आज कोतवाली लालकुआँ में शिकायती पत्र देते हुए अपने ऊपर लगे झूठे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए निष्पक्ष जांच की माँग की है प्रार्थना पत्र के अनुसार भूपेन्द्र पाठक पुत्र रविन्द्र पाठक निवासी संजय नगर 2 बिन्दुखत्ता लालकुआं का कहना है कि किसी अज्ञात महिला निवासी घोड़ानाला द्वारा मेरे खिलाफ झूठी तहरीर लालकुआं कोतवाली में दी गई है इस तहरीर की सूचना मुझे सोशल मिडिया व मेरे मित्रो द्वारा मिली जिस कारण मैं व मेरा परिवार व मेरी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बदनाम हो रहे है महोदय जबकि वास्तविकता यह है कि मैं दिनांक 06.07.2022 की शाम लगभग 8.30 बजे घोड़ानाला 2 किमी० से अपने घर की तरफ जा रहा था तो मुझें वहां पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का आभास होने पर मैं वहा पर रूका और मैंने वहां पर दो अनजान लड़कियां देखी जो भेषभूसा से हमारें वहां कि नही लगी। जब मैने उनसे पूछा कि आप कौन हो और यहां इतनी रात में क्या कर रहे हो तो वे दोनों घबरा गये उसी वक्त एक महिला और उसका पुत्र वहां आ धमके महिला व उसका पुत्र मेरे साथ गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो गये। मैं वहां से किसी तरह अपनी जान बचा वहां से निकल आया, महोदय मैं उस महिला व उसके पुत्र का नाम और पता नही जानता हूँ। अगले दिन दिनांक 07.07.2022 को मैं सुबह लगभग 8 बजे कालिका मन्दिर चौकी में
गया वहां जाकर उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर मैडम से मिलकर इस मामले की जानकारी दी मैडम ने कहा कि यह मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में आता है और आप लालकुआं कोतवाली में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए महोदय में अपने निजी कार्यों की वजह से मैं दिनांक 07.07.2022 को कोतवाली लालकुआं मैं अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाया फिर मैं दिनांक 07.07.2022
को शाम लगभग 8.30 बजे घर जाने को निकला तो रेल फाटक लगा होने के कारण मैं लेट हो रहा था इस वजह से मैं घोड़ानाला 2 किमी० से निकल रहा था तो मुझे सेविंग बनाने के लिए रुका और सेविग बनाकर वापिस आया तो वहा से घर जाते वक्त वही महिला व उसका पुत्र अचानक मेरे सामने आ गये और उसका लड़का नशे में था और उसने अपनी मां से कहा कि तुम अपने कपड़े फाड़ो और मैं इसकी विडियों बनाता हूँ इसके उपर बलात्कार का इल्जाम लगाते है तथा इसको जेल भिजवाते है । महोदय में एक सामाजिक कार्यकर्ता होने व अपनी पार्टी व अपने परिवार की साख बचाने के हेतु वहां से जल्दी निकलने की कोशिश कर रहा था महिला के पुत्र ने मेरी मारूति डिजायर कार जिसका नं० UK04AF4210 है जब मैं वहा से निकलने की कोशिश कर रहा था तो उसके पुत्र ने मुझ पर जानलेवा हमला किया जिससे मेरी कार का अगला शीशा टूट गया। फिर मैं दूसरे रास्ते से लालकुआं कोतवाली आया व मेने अपनी कार कोतवाली के अन्दर खडी कर अन्दर गया जहा महिला व उसका पुत्र पहले से मौजूद थे महोदय में अपनी बात वहा पर कह पाता तब तक मेरी कोई सुनने को राजी नही था तो मैं अपनी गाड़ी लाँक करके कोतवाली से बाहर आ गया और चाँबी लालकुआं आशीष भाटिया जी के मेडिकल स्टोर में देकर
चला गया। ताकि गाडी को इधर उधर करने के लिए चाँबी आशीष भाटिया जी से ले लेगे और मैं
घर चला गया। अगले दिन दिनांक 08.07.2022 को अपने निजी कार्यों से कही बिजी था तभी मेरे
किसी मित्र ने दूरभाष पर मुझे बताया कि तेरे खिलाफ FIR हो रखी है तथा सोशल मीडिया पर
तुमको और भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह बदनाम करने की साजिश की जा रही है महोदय
जिससे मैं और मेरा परिवार काफी आहत है।
अतः महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर उक्त महिला व उसके पुत्र के खिलाफ और इसमें जो भी लोग शामिल है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है ।