

मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज सर्किट हाउस काठगोदाम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने स्टोन क्रेशरो को दी जा रही समतलीकरण के नाम पर अनुमति से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौपा।
ज्ञापन में सरकार द्वारा स्टोन क्रेशरो को जो अनुमति प्रदान की गई है उनमें मानकों का अनुपालन नही किया जा रहा है एवं आदेश में गहराई का कोई भी मानक नही है स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा 80 से 100 फीट तक के गड्डो को खोदा जा रहा है तथा स्टोन क्रेशरों द्वारा गड्ढों में पेपर मिल की राख भरकर बंद किया जाता है जिससे गहरे गड्ढों में कभी भी कोई हादसा हो सकता है वही उन्होंने ज्ञापन में गहरे गड्ढों की खुदाई के कारण स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा नदियों से उपखनिज लेने से एक माह पूर्व ही बंद कर दिया गया है जिस कारण गौला नदी एवं नंधौर नदी में चलने वाले लगभग 11 हजार वाहन स्वामी उनसे जुड़े ड्राईवर भुखमरी के कगार पर है तथा नदियों में तय मात्रा से कम उपखनिज निकल पाया है जिससे कि सरकार को भी राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ा है ।
इस दौरान इंदर सिंह बिष्ट के साथ लालकुआँ भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, हल्द्वानी पूर्वी मंडल मंत्री जीवन सिंह बोरा, दीवान सिंह बिष्ट, हल्द्वानी नगर निगम पार्षद मनोज भट्ट, पूर्वी हल्द्वानी महामंत्री आनन्द भट्ट सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।