मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल के सांसद दिलीप घोष आज लालकुआं पहुँचे जहां उन्होंने निजी होटल में उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट सहित मण्डल के कई नेताओं से मुलाकात करते हुए संगठन के कार्यो पर चर्चा की इस दौरान नगर मण्डल नेताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उन्हें बुके भेंट कर उनसे संगठन के मामलों में टिप्स लिये ।
बताते चले कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के सांसद दिलीप घोष 2 अक्टूबर से उत्तराखंड के निजी दौरे पर है जिसमे नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा सहित कई जिलों में आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत करते हुए आज दौरे के अंतिम दिन लालकुआँ पहुँचे जहाँ उन्होंने पत्रकारों से दूरियां बनाते हुए निजी प्रवास का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से बचते रहे वही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात करते हुए संगठन के मजबूती पर चर्चा की इससे पूर्व अपने निजी कार्यक्रम में नैनीताल के बंगाली समुदाय के साथ मुलाकात कर उनके आवास पर भोजन कार्यक्रम में शिरकत की तो वही अल्मोड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर भाजपा संगठन को लेकर चर्चा की जिसके बाद आज निजी दौरे के अंतिम दिन लालकुआँ रेलवे स्टेशन से चलने वाली स्पेशल हावड़ा ट्रेन से वापस पश्चिम बंगाल को रवाना हुए ।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, वरिष्ठ नेता अजय तिवारी, दूरसंचार विभाग के पूर्व निदेशक विनोद श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, मण्डल महामंत्री राजकुमार सेतिया, सभासद धन सिंह बिष्ट, सभासद राजलक्ष्मी पंडित, प्रेमनाथ पंडित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।