
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- भारतीय जनता पार्टी बिन्दुखत्ता मण्डल द्वारा आज 25 जून को आपातकाल विरोध (काला दिवस) के रूप में मनाया गया इस दौरान बिन्दुखत्ता में कार्यक्रम आयोजित करते हुए 1975 में 21 महीने रहे आपातकाल के बारे में बताया गया कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुरेश भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने की अवधि में भारत मे तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के कहने पर आपातकाल की घोषणा की गई थी जो जिसमे राजनीतिक विरोधियों को कैद कर दिया गया था और मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए नसबंदी जैसा कृत्य किया गया था जिसको लेकर जो भाजपा आज 25 जून को काला दिवस के रूप में मना रहा है ।
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुरेश भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, बिन्दुखत्ता मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी, मण्डल महामंत्री गोविन्द दानू, गिरीश जोशी, देवेन्द्र सिंह भोज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।