

ब्रेकिंग न्यूज़
हरिद्वार :-
गहरे मंथन के बाद पंचायत चुनाव को लेकर देर रात बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची,
लंबे इंतजार के बार बीजेपी ने भी जारी की 44 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों की सूची,
मुंडलाना सीट पर श्री मति आशु, टांडा भनेड़ा सीट पर प्रदीप सैनी होंगे बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी,
टिकोला सीट पर अविनाश प्रधान, कोटवाल आलमपुर सीट पर जितेंद्र कुमार पर बीजेपी ने जताया विश्वास,
नारसन कलां पर संजीव चौधरी और लिब्बरहेडी सीट पर अमिलाल बाल्मिकी भी बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे,
बीजेपी की सूची जारी होने पर समर्थको में खुशी की लहर,