देहरादून- बीजेपी ने मतगणना के लिए बनाया कंट्रोल रूम
प्रदेश मुख्यालय और सभी जिलो में बनाए गए कंट्रोल रूम
पार्टी मुख्यालय में कंट्रोल रूम, मीडिया वार रूम तैयार
जिला समन्वयकों की भी की गई है नियुक्ति
मतगणना को लेकर हर प्रकार की समस्याओं का समन्वयक करेंगे निराकरण
मतगणना के लिए सभी अभिकर्ताओं को दिए गए जरुरी सुझाव
उत्तरकाशी की जिम्मेदारी विनोद सुयाल को दी गई
चमोली की विजय कपरवाण को
रुद्रप्रयाग की आदित्य चौहान को
देहरादून महानगर की अनिल गोयल को
हरिद्वार की खिलेंद्र चौधरी को
पौड़ी गढ़वाल की राजेंद्र भंडारी को
पिथौरागढ़ की गणेश ठाकुराठी को
बागेश्वर की केदार जोशी को
अल्मोड़ा की सुरेश भट्ट को
चंपावत की दीपक मेहरा को
नैनीताल की पुष्कर काला को
उधमसिंहनगर के कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी राजेंद्र बिष्ट को दी गई