
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- सूबे में होने वाले नगर निकाय तथा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कसना शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस संगठन को बुथ स्तर पर मजबूत करने में जुट गई है यहां बिन्दुखत्ता ब्लांक अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही अब नई कार्यकारिणी का गठन होने जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने की तैयारी चल रही है।
यहां उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त बिन्दुखत्ता ब्लांक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर बिन्दूखत्ता कांग्रेस ब्लांक की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि बनने वाली नई कार्यकारिणी में अधिक से अधिक युवाओं को मौका दिया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है इसके साथ ही उन्होंने सूबे कि धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि धामी सरकार में आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हैं युवा बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही,किसान परेशान हैं, महिलाएं असुरक्षित नहीं है तथा लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा पेपरों को लिंक काराकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा जब अपने अधिकार मांगते है तो यहां सरकार उन पर लाठीचार्ज करा देती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश कि जनता आज कांग्रेस की तरफ देख रही है तथा जनता ने मन बना लिया है कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का उन्होंने दावा किया है कि आगामी लोकसभा में चुनाव भाजपा सत्ता से बाहर होगी।