नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा। उनको आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह सम्मान भेंट करेंगे। बता दें कि अभिनंदन ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था। तब पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारत ने एयर स्ट्राइक की थी। इसमें कई आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने तबाह हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराने के बाद भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन का विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और इजेक्ट करने के बाद वह पीओके में जा पहुंचे थे, जिसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बाद में भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल भारत को वापस सौंप दिया था।