मुन्ना अंसारी
चम्पावत :- चम्पावत उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है जिसमे सबसे पहले पोस्टल वैलेट की मतगणना की गई जिसमें पहले राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी को 3856 और कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 165 मत मिले है ।
वही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद कर रखी है मतगणना स्थल पर भी हर आने जाने वाले की कड़ाई से चैकिंग की जा रही है मतगणना स्थल पर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है मतगणना स्थल के बाहरी घेरे एवं विधानसभा के सेंसेटिव क्षेत्रों की सुरक्षा पैरा मिलिट्री के जवानों के हाथ में हैं तो वहीं मतगणना स्थल के मुख्य द्वार एवं अंदर की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस के जवानों एवं सहयोगी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में है ।