मुन्ना अंसारी
काशीपुर :- काशीपुर रोडवेज डिपो का रामनगर डिपो में विलय रुक गया है ।
उत्तराखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने समाचार पत्रों में छपी खबरों का संज्ञान लेकर प्रदेश के सभी डिपो के विलय को रोक दिया है ।
उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि रानीखेत डिपो को भवाली डिपो, काशीपुर डिपो को रामनगर डिपो, श्रीनगर डिपो को ऋषिकेश डिपो को हरिद्वार डिपो में विलय किये जाने का उल्लेख किया गया है। इस मामले में विधायकगणों द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए बताया है कि उक्त डिपो के विलय का फैसला अक्टूबर 2021 में किया गया है। अब जब नई सरकार का गठन हो चुका है तो डिपो विलय करने से पहले उक्त विषय को मेरे संज्ञान में लाना चाहिए था ।
मंत्री ने प्रबंध निदेशक को आदेश दिया है कि वे सभी डिपो के विलय को स्थगित करते हुए पत्रावली के साथ उनसे वार्ता करें ।