
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सदस्य व निर्माता, निर्देशक विक्की योगी ने उत्तराखंड प्रदेश में साहित्यकारों रंगकर्मियों फिल्मकारों कलाकारों के उत्थान के लिए हरीश रावत जी जैसा प्रभावशाली व्यक्तित्व व मधुर भाषी मुख्यमंत्री होना चाहिए जिसमें विकास की सोच हो हर धर्म हर जाति हर वर्ग को बढ़ाने की सोच रखते हों साथियों मैं कोई नेता नहीं जो राजनीति जानता हूं मैं एक कलाकार हूं फिल्मकार हूं लिखता हूं यही मेरी रोजी-रोटी के साधन भी है कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में फिल्म,साहित्य रंगमंच के प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड फ़िल्म अकादमी और उत्तराखंड रंग कला अकादमी , साहित्य अकादमी की स्थापना किया जाएगी, आदि लिखा है जो उत्तराखंड के साहित्यकारों कलाकारों के लिए बहुत खुशी की बात है मैं खुद बहुत खुश हुआ क्योंकि घोषणा पत्र सराहनीय है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का स्थाई गठन किया गया जिससे उत्तराखंड के कलाकारों की आशा जगी उन्हें सम्मान मिला अंधे को दो आंखें चाहिए होती है हम कलाकारों को यही तो चाहिए जिससे अपना कैरियर बना कर अपने पैरों पर खड़े हो सके आत्मनिर्भर बन सकें इसलिए मैं लालकुआं विधानसभा की सम्मानित जनता से कहना चाहूंगा विकास के लिए रोजगार के लिए कलाकारों साहित्यकारों व रंग कर्मियों के उत्थान के लिए हरीश रावत को वोट दें सपोर्ट करें जिससे प्रदेश को अच्छा नेतृत्व मिले ।