
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पेपर मिल में विगत 8 वर्षो से अधिक समय से आईटीआई संविदा कर्मियों ने सेंचुरी मिल प्रबंधन के खिलाफ उग्र आन्दोलन का बिगुल फूँक दिया है आज सेंचुरी पेपर मिल के संविदा कर्मियों ने शहीद स्मारक से तहसील तक जुलूस निकाला इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मिल गेट के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
वही प्रदर्शनकारियों के आज आत्मदाह की चेतावनी से पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट रहा जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने तहसील में नारेबाजी के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए एक सप्ताह में कार्यवाही किये जाने की माँग की है ।
इस दौरान संविदा कर्मी भाष्कर सुयाल ने कहा कि जिस पद पर सेंचुरी पेपर मिल में भर्ती की जा रही है उसी पद पर आईटीआई संविदा कर्मी पिछले 8 से 10 वर्षो से कार्य कर रहे हैं उसके बावजूद उनको भर्ती में मौका नही दिया जा रहा है ऐसे में उनके पास आत्मघाती कदम उठाने के अलावा कोई उपाय नही है यदि एक सप्ताह में उनकी मांगे नही मानी गई तो आत्मदाह करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सेंचुरी मिल प्रबंधन की होगी ।
इस दौरान संविदा कर्मी भाष्कर सुयाल, राजीव दुम्का, कंचन सिंह, पुनीत जोशी, ललित प्रसाद, विरेन्द्र, सौरभ सुयाल, नन्द दास, भूपेन्द्र बोरा, राजीव राणा, विमल कुमार, राजेश कुमार, विनोद बेलवाल, तरुण सनवाल, मुकेश कबड़वाल, लक्षमण गिरी, कुंदन धपोला, रोनक सिंह, कमल कविदयाल सहित कई संविदा कर्मी मौजूद रहे ।