
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नगर के प्रमुख व्यवसायी नरेश अग्रवाल का हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर ।
गौरतलब है कि लालकुआँ नगर के प्रमुख व्यवसायी नरेश अग्रवाल समाजसेवी कार्यो में बढ़चढ़कर भागीदारी करते रहते हैं उनकी प्रेरणा से ही उनके पुत्र राहुल मित्तल ने राधे राधे कम्युनिकेशन मोबाईल स्टोर खोलने के साथ ही नगर की समाजसेवी संस्था नेहा रोटी बैंक में सदस्य के रूप में जुड़कर गरीबों को भोजन कराये जाने में योगदान देते रहे हैं वही राहुल मित्तल की पत्नी प्रिया मित्तल प्रांतीय उधोग व्यापार मण्डल की सचिव है वही पूरा परिवार बाबा श्याम का भक्त हैं जिनके द्वारा बड़े बड़े आयोजन भी बाबा श्याम के कराये जाते रहते हैं ।
प्रमुख व्यापारी व बाबा श्याम के भक्त नरेश अग्रवाल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है उनके निधन का समाचार मिलते ही दर्जनों की संख्या में देर रात में ही व्यापारियों का उनके निवास पर जमावड़ा लग गया हर कोई उनके द्वारा किये सामाजिक कार्यो को याद कर रहा है ।
प्रमुख व्यापारी नरेश अग्रवाल के निधन पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेश लोहनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, नेहा रोटी बैंक के अध्यक्ष फिरोज खाँन सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।