मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- भाकपा माले और छात्र संगठन ऑल इण्डिया स्टूडेंट एसोसिएशन(आइसा) ने मोदी सरकार द्वारा आर्मी भर्ती के लिए लांच की गयी अग्निपथ अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए मांग की है कि पूर्वतः आर्मी भर्ती की जाए और आर्मी भर्ती में तेजी लाई जाए ।
भाकपा माले के एरिया सचिव ललित मटियाली ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक जनविरोधी फैसले काॅरपोरेट-हिटलरी राज स्थापित करने के लिए लेते जा रही है। मोदी सरकार को कोई फैसला अल्पसंख्यक विरोधी होता है, कोई फैसला किसान विराधी तो कोई मजदूर-गरीब- छात्र- बेरोजगार विरोधी होता है। इस बार सरकार ने देश के उन करोड़ों छात्र-बेरोजगारों को निशाना बनाया है जो रोजगार और देश सेवा के लिए आर्मी में जाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। ऐसे करोड़ो छात्र-नौजवानों के पेट पर सरकार की अग्निपथ-अग्निवीर योजना ने लात मारी है। देश के सबसे महत्वपूर्ण रक्षा क्षेत्र की नौकरियों में इस योजना के माध्यम से सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती करना मोदी सरकार की नीजिकरण की नीतियों की हद है। छात्र-युवाओं में सरकार की इस योजना से गहरा आक्रोश है, लेकिन भाजपाई प्रवक्ता और मोदी सरकार की जी हजूरी करने वाले मीडिया संस्थान भी इस छात्र-युवा विरोधी फैसले के गुणगान करने में लगे हुए हैं। देश के कई राज्यों में इस फैसले के कारण छात्र-युवा सड़कों पर हैं ।
ऐसे में भाकपा माले मांग करती है कि आर्मी भर्ती में लायी गयी नई योजना ‘‘अग्निवीर-अग्निपथ” तुरंत वापस ले ।
छात्र संगठन आइसा के संयोजक धीरज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार लगातार छात्र-युवा-बेरोजगार विरोधी फैसले ले रही है। मोदी सरकार ने सरकारी क्षेत्र के सिविल क्षेत्र के रोजगार को पहले ही खत्म कर चुकी है। उत्तराखण्ड, बिहार, राजस्थान, पंजाब जैसे राज्यों के करोड़ो युवाओं का सपना आर्मी में जाने का होता था। लेकिन उनके इस सपने को मोदी सरकार की इस योजना ने खत्म कर दिया है। पहले से ही लाखों युवा आर्मी की परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन इस नयी योजना ने न सिर्फ भर्ती दे चुके युवाओं को बल्कि नयी भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के पेट पर लात मारी है। छात्र संगठन मोदी सरकार की इस नयी अग्निपथ योजना का विरोध करता है और इसके खिलाफ होने वाले आंदोलनों का समर्थन करता है। कल हो रहे युवाओं के आंदोलन का भी संगठन समर्थन करता है। हम सरकार से मांग करते है कि नई आर्मी भर्ती योजना को तुरंत वापस लिया जाए ।