मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- भाकपा माले के वरिष्ठ सदस्य कामरेड शेर सिंह पपोला (72) का आज निधन हो गया । कामरेड पपोला 2016 में पार्टी के सदस्य बने थे । बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बनाने के खिलाफ चले आंदोलन में उन्होंने बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई थी । पीएसी से अवकाश प्राप्त कामरेड पपोला अपने अंतिम समय तक जनता के पक्ष में भाकपा माले के साथ खड़े रहे, खराब स्वास्थ्य के बावजूद बीते विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने यथासंभव पार्टी के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कामरेड बहादुर सिंह जंगी के प्रचार में अपनी भूमिका निभाई थी ।
भाकपा (माले) की ओर से राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा, वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, डॉ कैलाश पाण्डेय, ललित मटियाली, नैन सिंह कोरंगा, कमल जोशी, धीरज कुमार, कमलापति जोशी, पूर्व सैनिक नैन सिंह कोरंगा, पूर्व सैनिक एन डी जोशी आदि ने उनके सत्रह एकड़ बिन्दुखत्ता स्थित निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया व परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की । उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्र, बहुएं व नाती पोते हैं । उनका अंतिम संस्कार कल रानीबाग में किया जायेगा ।