
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद जहाँ एक ओर भाजपा मायूस है तो वही कर्नाटक चुनाव में काँग्रेस को संजीवनी के रूप में मिली बड़ी जीत से कांग्रेसी गदगद नजर आ रहे हैं ।
वही लालकुआँ के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में बिन्दुखत्ता ब्लॉक काँग्रेस कमेटी द्वारा काररोड चौराहे पर जश्न मनाया गया जिसमें कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे मिष्ठान वितरण करते हुए कर्नाटक जीत को ऐतिहासिक जीत बतायी ।
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की हुई शानदार जीत के उपलक्ष्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिन्दुखत्ता अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, प्रदेश सचिव गिरधर बम, कांग्रेस एससी विभाग कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार, एससी विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, राहुल प्रियंका सेना जिलाध्यक्ष मीना कपिल, ब्लॉक महामंत्री प्रदीप बथ्याल, विजय सामंत, मोहन अधिकारी, पवन बिष्ट, खुशाल मेहता, बिमला जोशी, प्रकाश कापड़ी , सचिन कठायत आदि मौजूद रहे l