मुन्ना अंसारी
मुरादाबाद :- ठाकुरद्वारा क्षेत्र के फैजुल्ला नगर स्थित एचएन इंटर कॉलेज में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को फैजुल्लानगर क्रिकेट टीम और मलपुरा क्रिकेट टीम के बीच हुआ। एकतरफा साबित हुए मुकाबले में फैजुल्लानगर ने प्रतिद्वंद्वी को 70 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट जीत लिया।
यहाँ 12 ओवर के खेले गए फाइनल मुकाबले में मलपुरा टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी। फैजुल्ला नगर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 164 रन बनाए। जिसमें फैजुल्ला नगर टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज आजम ने मात्र 39 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेली तथा 4 विकेट लिए। तथा दूसरे छोर पर उतरे नितिन ने 33 रन बनाकर टीम को बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। आजम ने अपनी पारी में 12 छक्के व 4 चोक्के लगाए। रहमान ने 2 छक्कों की मदद से तेज 18 रनों का योगदान दिया।
जवाब में खेलने उतरी मलपुरा मात्र 94 रनों पर ऑलआउट हो गई तथा सर्वाधिक रन साजिद ने 38 रन बनाए। मलपुरा टीम की ओर से साजिद व खान ने एक-एक विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ दा सीरीज़ आजम को टूर्नामेंट डायरेक्टर मोहम्मद समी ने प्रदान की। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने फैजुल्लानगर क्रिकेट टीम के कप्तान को विजेता ट्रॉफी व 8 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
उप विजेता रही मलपुरा क्रिकेट टीम को ट्रॉफी देकर व 5 हजार नगद धनराशि सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आजम को सबसे सफल गेंदबाज,बैट्समैन व बेस्ट फील्डर का खिताब मिला। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी आजम रहे। आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से भी नवाजा गया। मुख्यतिथि ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल होने के बावजूद, यह क्रिकेट है जो नागरिकों के दिलों पर राज करता है। यह खेल के प्रशंसकों के बीच बहुत उत्साह और उन्माद पैदा करता है। भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और खिलाड़ियों को भगवान माना जाता है। यह भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है और किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच के होने पर लोग अपने स्कूलों और कार्यालयों को याद करते हैं। साथ ही कहा कि क्रिकेट में उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए जल्द ही प्रशासन से बात कर ठाकुरद्वारा में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा ताकि उनका खेल और ज्यादा निखर सके साथ ही उन्होंने एच.एन. इंटर कॉलेज की समस्त टीम को हार्दिक बधाई दी ।
इस मौके पर एच एन इंटर कॉलेज के प्रबंधक ग़ुलाम मुस्तफा, प्रधानाचार्य जिलानी राजा, अतिथि ग्राम प्रधान मदन पाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ कफिल अहमद सलमानी, पूर्व प्रधान मोहब्बत अली, जाकिर हुसैन, खलीक अहमद, हामिद हुसैन, अमित चौधरी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। क्रिकेट में पुर्ण ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले एम्पायर नईम अहमद व रियाजुद्दीन को भी सम्मानित किया गया ।
